बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है खास कर वैसे लोगों को जो की रोज डेली ट्रेन से सफ़र करते है उन लोगों के लिए खुशखबरी है आपको बता दूँ की लोगों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के मध्य शुक्रवार याने की 12 जुलाई से एक-एक जोड़ी पैसेंजर मेमू ट्रेन का शुरुआत किया गया है.
इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारी ने दिया है उन्होंने बताया है की 12 जुलाई से ट्रेन संख्या 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर के ठहराव समय में सहरसा से सरायगढ़ के बीच में परिवर्तन किया जाना है. चलिए अब इन ट्रेनों की टाइमिंग के बारे में जानते है.
आपको बता दे की गाडी संख्या 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर ट्रेन सहरसा से सुबह में अब 06:45 के बजाए 07:05 बजे खुलकर 07:14 बजे सहरसा कचहरी, 07:20 बजे नंदलाली, 07:26 बजे पंचगछिया पंहुचेगी वहीँ 7:33 बजे गढ़बरूआरी, 07:39 बजे वीणा एकमा, 07:44 बजे सुन्दरपुर, 07:50 बजे सुपौल, 08:00 बजे कदमपुरा, 08:09 बजे थरबिटिया, 08:18 बजे बैजनाथपुर अंदौली जबकि 08:24 बजे चांदपिपर रुकते हुए 08:30 बजे सरायगढ़ तक जायेगी वहीँ फारबिसगंज के मध्य में इस ट्रेन का समय-सारणी पहले के तरह ही रहेगा.
इसके अलावा सहरसा से सुपौल चलने वाली मेमू ट्रेन का परिचालन 12 जुलाई से हो रही अहि जिसकी गाडी संख्या 05279/05280 और यह ट्रेन सहरसा से सुबह 04:45 बजे खुलकर 04:58 बजे पंचगछिया, 05:10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05:40 बजे सुपौल पहुंचेगी।
एवं यही ट्रेन वापसी में गाडी संख्या 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06:05 बजे खुलेगी और 06:16 बजे गढ़बरूआरी, 06:28 बजे पंचगछिया रुकते हुए 07:00 बजे सहरसा पंहुचेगी.