अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने की सोच रहे है खास कर समस्तीपुर से हावड़ा और उज्जैन के लिए तो ये खबर आपके लिए ख़ास है आपको बता दे की रेलवे भारी भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर जंक्शन के रास्ते लाल कुआं, हावड़ा, जयनगर और उज्जैन जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

वहीँ ट्रेन नंबर 05060 लाल कुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11,18 एवं 25 जुलाई 2024 को लाल कुआं से दोपहर 1:35 में चलेगी एवं यह ट्रेन शुक्रवार को 9:10 में हाजीपुर पहुंचेगी. जबकि हाजीपुर से यह ट्रेन 10:05 में मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और ५ मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलकर 11:12 समस्तीपुर पहुंचेगी. और ५ मिनट वहां ठहरने के बाद दोपहर 12:25 में बरौनी पहुंचेगी बरौनी से चलकर क्यूल जंक्शन रुकते हुए हावड़ा जंक्शन का का सफर तय करेगी.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

अगर इसकी वापसी की बात करें तो यह ट्रेन गाड़ी सं. 06059 हावड़ा-लालकुआँ स्पेशल दिनांक 12, 19 एवं 26 जुलाई, 2024 (शुक्रवार) को हावड़ा से 23.30 बजे चलेगी और शनिवार को 06:48 बजे किउल, 09:50 बजे बरौनी, 11:40 बजे और उसके बाद सीधे समस्तीपुर 13:00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे एवं हाजीपुर जंक्शन होते हुए रविवार को 13:55 बजे लालकुआँ पहुंचेगी ।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...