बिहार से जुड़ेगा गाजीपुर- बलिया एक्सप्रेस-वे का तार दरअसल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे फेज-1 हृदयपुर से शाहपुर खंड के फोरलेन निर्माण के लिए करीब 1706.41 करोड़ रूपये की स्वीकृति केंद्र से मिल गई है इसको लेकर सभी जानकारी केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गद्कड़ी ने ट्वीटर पर दिया है.
साथ ही मंत्री ने यह भी बताया है की इस प्रोजेक्ट पर बहुत जल्द काम भी शुरू किये जायेंगे. वहीँ इस प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने से वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बलिया व बिहार के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है आवागमन में सुविधा होने वाली है.
जबकि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण २ फेज में किया जाना है जिले के करीमुद्दीनपुर से इसका दो रूट होगा। और इसमें एक उत्तर प्रदेश बलिया की ओर जायेगी वहीँ इसका दूसरा भाग भरौली होते हुए बक्सर बिहार से सीधे जुड़ेगा.
इसके अलावा जमीन के लिए गाजीपुर जिला में एनएचएआइ ने पहले ही 500 करोड़ जारी किया था। लेकिन इसके बीच में एक दो नहीं बल्कि ४०० के आस-पास आपत्ति आई थी. अब इसको लेकर मेजरमेंट सर्वे रिपोर्ट तैयार कर यूपीडा को भेज भी दिया गया है अब बहुत जल्द काम शुरू किये जायेंगे.