Train News : रेलवे भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लय है और यह ट्रेन लालकुआं और हावड़ा के बीच चलाई जायेगी. और अगर इस ट्रेन की रूट की बात करें तो यह ट्रेन ट्रेनगोरखपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल के रास्ते चलाई जाएगी. वहीँ जयनगर से उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र के बीच में चलाई जायेगी.

अगर हम ट्रेन नंबर की बात करें तो गाड़ी सं. 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल 11, 18 और 25 जुलाई को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किउल 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर के साथ अन्य जगहों पर ट्रेन रुकेगी.

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

ट्रेन संख्या 09092 यह स्पेशल ट्रेन जयनगर से 22.05 बजे खुलेगी और 23.30 बजे दरभंगा, बुधवार को 00.25 बजे समस्तीपुर, 01.50 बजे मुजफ्फरपुर, 03.15 बजे हाजीपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 04.00 बजे दानापुर, 04.50 बजे आरा, 06.05 बजे बक्सर, 08.10 बजे पंहुचते हुए….आखिरी में नेपाल पंहुचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...