Bihar Weather : बिहार में इस समय मानसून की खूब बारिश हो रही है इसके वजाह से पुरे जिला में मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीँ पिछले दिनों राजधानी पटना के साथ-साथ बाकी जगहों पर भी खूब बारिश हुई है. वहीँ कहीं-कहीं पर छित-पुट भी बारिश देखने को मिला है.

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए चेतावनी दिया है. जिनमें पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, शिवहर में काफी बारिश हुआ है. इसके साथ ही सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया जिले में अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

बुधवार को कहाँ कितना हुआ बारिश

  • अररिया के जोकिहाट में 78.4 मिमी
  • पूर्णिया के बैसा में 72.6 मिमी
  • किशनगंज में 68.0 मिमी
  • किशनगंज के चरघरिया में 70.2 मिमी
  • सुपौल के भीमनगर में 34.4 मिमी
  • मुजफ्फरपुर के बोचहा में 30.8 मिमी
  • अररिया में 58.0 मिमी
  • बक्सर के सिमरी में 37.8 मिमी
  • गोपालगंज के भोरे में 27.8 मिमी
  • पटना के संपत्तचक में 23.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...