बिहार के लोग कभी घर जाए या न जाए लेकिन छठ में जरूर घर जाते है पुरे साल में जितनी भीड़ स्टेशन पर छठ के समय रहती है उतनी भीड़ पुरे साल में कभी नहीं होती है और बाहर दिल्ली,गुजरात,मुंबई, हैदराबाद से आने वाले लोगों के लिए मात्र एक सस्ता साधन होता है ट्रेन.

लेकिन ट्रेन में भी टिकट कन्फर्म होने की झंझट रहती है अभी छठ आने में ४ से ५ महीने का समय है लेकिन अभी से ही लोग टिकट बुक कर रहे है. कई ट्रेनें तो उस समय तक फुल भी हो गई हलांकि टेंशन लेने की बात नहीं है रेलवे हर साल दिवाली छठ में स्पेशल ट्रेन चलाती है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

आपको बता दे की अधिकतर ट्रेन के स्लीपर और फर्स्ट एसी वाले कोच में 1 से 5 नवंबर के बीच कोई भी सीट लगभग उपलब्ध न के बराबर है. 120 दिन पहले आप ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है. चलिए अब वो लिस्ट के बारे में जानते है की किस्मे बुकिंग बंद हो गई है.

१ नवम्बर से ५ के बीच इस ट्रेन में बुकिंग बंद

  • गाडी का नाम 1Nov, 2Nov, 3Nov, 4Nov, 5Nov
  • बिहार संपर्क क्रांति बंद बंद बंद बंद बंद
  • विक्रमशिला एक्सप्रेस 93 बंद बंद 10996
  • सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस 99 बंद बंद बंद 107
  • भागलपुर गरीबरथ बंद, –, –, बंद, —
  • श्रमजीवी एक्सप्रेस 62 111 132 111 37
  • मगध एक्सप्रेस 71 112 98 81 24
  • स्वतंत्रता एक्सप्रेस 120 बंद बंद बंद 123
  • स्वतंत्रता एक्सप्रेस 120 बंद बंद बंद 123
  • जयनगर गरीबरथ –, बंद, –, –, बंद
  • डिब्रूगढ़ राजधानी 46 147 155 127 51

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...