बिहार को हाल ही में कई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात मिला था अब फिर से टाटानगर से जल्द ही राजधानी पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जनि है इसको लेकर रेलवे ने तैयारी भी शुरू कर दी है. आपको बता दूँ की टाटानगर से पटना के लिए वर्तमान में तीन ट्रेनें 13287-13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस वहीँ गाडी संख्या 22843-22844 पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस है.

आपको बता दे की राजधानी पटना से टाटा के बीच की दुरी 486 किलोमीटर है. वहीँ इस ट्रेन से आमूमन सफ़र करने में लोगों को कम से कम 10 से 11 घंटे लगते है लेकिन यह ट्रेन चलने से लोगों का सफर अब महज ६ से 7 घंटे में ही पूरी कर ली जायेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वन्दे भारत की स्पीड बहुत खास है यह ट्रेन 130 से 160 किलोमीटरप्रतिघंटे की स्पीड से चलती है. अभी वर्तमान में वंदे भारत के लिए आठ कोच वाले चेयरकार ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. वहीँ अभी टाटानगर से एकमात्र वंदे भारत एक्स्प्रेस है जो रांची से हावड़ा वाली रूट पर चलती है.

वहीँ जबकि यह ट्रेन पटना रूट में चलेगी तो लोगों को बहुत सहूलियत होगी. और लोग आसानी से सफर भी कर पायेंगे यह ट्रेन की बहुत दिनों से मांग भी चल रही थी वहीँ आपको बता दे की रेलवे अब वन्दे भारत का स्लीपर ट्रेन को भी लांच करने के प्लान में है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...