bihar news : बिहार में इस समय तेजी से पुल निर्माण और सड़क इर्मन की काम चल रहा है जिसमें कई सारे नए प्रोजेक्ट की भी मंजूरी मिली है. वहीँ इसी कड़ी में बिहार के राजधानी पटना में ५ फूट ओवेरब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है. और यह सारे ओवेरब्रिज में लिफ्ट भी लगे होंगे.
आपको बता दे की यह फूटओवरब्रिज बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जबकि इसी माह 30 जुलाई को टेक्निकल बिड खुलेगा. और इसकी जानकारी परिवहन सचिव ने दी है. वहीँ इसके सम्बन्ध में बताया गया है की बहुत जल्द पटना में ५ फूट ओवेरब्रिज का निर्माण किया जाना है.
सबसे पहले आपको बता दूँ की यह ओवेरब्रिज का निर्माण जिन जगहों पर होना है उसमें चिड़ियाघर, पुनाइचक मोड़ और सगुना मोड़ के साथ-साथ तारामंडल और भूतनाथ मोड़ का नाम चिन्हित किया गया है. और महज 4 महीने के अन्दर ही बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
इससे बहुत फायदा होगी यूँ कहे तो एक्सीडेंट में बहुत कमी आएगी लोगों को रोड क्रॉस करने में दर नहीं लगेगी सड़कों पर गाड़ियाँ भी आराम से चलेगी अगर आप पटना राजेंद्रनगर गए होंगे तो आपको याद होगा राजेंद्रनगर टर्मिनल के समीप एक ब्रिज बनाया गया है जो की बहुत लाभ मिलता है उससे लोगों को सोचिए अगर वो ब्रिज न होती तो कितना परेशान होते लोग.