Train News : अगर आप भी ट्रेन से हाल-फिलहाल में कहीं यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है टाटा से राउलकेला, बदामपहाड, गुआ और विलासपुर की लोकल ट्रेनें रद्द हुई के बारे में..

दरअसल चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन निरस्त करने का फैसला रेलवे के द्वारा लिया गया है. वहीँ यह फैसला डेवलपमेंट की कार्य को देखते हुए आज भी (10 जूलाई) को रद्द थी ये ट्रेनें वहीँ इसके अलावा निचे के सारणी के अनुसार रद्द रहेगी ट्रेनें.

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…
गाड़ी संख्या एवं नाम किस दिनांक को रहेगी रद्द
08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल10.07.2024, 17.07.2024, 24.07.2024 और 31.07.2024 को रद्द रहेगी.
18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस13.07.2024, 20.07.2024 और 27.07.2024 को रद्द रहेगी.
18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 13.07.2024, 20.07.2024 और 27.07.2024 को रद्द रहेगी.
08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल14.07.2024, 21.07.2024 और 28.07.2024 को रद्द रहेगी.
18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस13.07.2024, 20.07.2024 और 27.07.2024 को रद्द रहेगी.
18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस13.07.2024, 20.07.2024 और 27.07.2024 को रद्द रहेगी.

वहीँ आपको बता दूँ की कोयंबटूर, इरुगुर व पोदनूर में लाइन मरम्मत कार्य के कारण टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को आगामी ३० जुलाई तक मार्ग बदलने का आदेश दिया गया है. जबकि इसके अलावा टाटा-बेंगलुरू एक्सप्रेस 2 अगस्त से 21 अगस्त तक और टाटा-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का मार्ग अगले ८ औहुस्त को बदल जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...