Special Train : बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है दरअसल रेलवे ने यात्रियों की लगातार दिन पर दिन बढ़ते हुए भीड़ को देखते हुए अच्छा फैसला लिया है. आपको बता दूँ की पटना से पुरी, बरौनी से ग्वालियर और पटना के रास्ते यह ट्रेन हावड़ा, आसनसोल, मालदा टाउन से खातीपुरा के बीच चलाई जाती है.
जिसको लेकर रेलवे ने इसे जारी रखने का फैसला लिया है इसस्से हजारों यात्री खुश है आपको बता दूँ की इसकी गाडी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन की सेवा 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार तक बढ़ा दिया है वहीँ गाडी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन २९ सितम्बर तक हर रविवार को चलाया जाएगा.
इसके जैसे ही गाडी संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 31 जुलाई तक सप्ताह में हर रविवार एवं बुधवार को चलेगी जबकि गाडी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन 01 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को चलाया जाएगा.
जबकि किउल-पटना-डीडीयू से होकर चलने वाली गाडी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन अब 28 जुलाई तक हर रविवार को चलाई जायेगी.