Foot Over Bridge In Patna : अभी पटना में कई ऐसे जगह है जहाँ पर रोड क्रॉस करने के लिए फूट ओवर ब्रिज की जरूरत पडती है अगर फूट ओवर ब्रिज न हो तो रोड क्रॉस करना मुश्किल हो जाएगा. जैसे राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप बना फूट ओवर ब्रिज तो आप जरूर देखे होंगे.

आप कल्पना कीजिये अगर यह ओवर ब्रिज नहीं होती तो कैसा दुर्दशा होता कैसे लोग पार कर पाते कितनी एक्सीडेंट होती ऐसे ही कई जगह अभी भी पटना में है जहाँ फूट ओवर ब्रिज बनाना जरूरी है. वहां पर बहुत जल्द ही बनाया जाएगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ आपको बता दूँ की बिहार सरकार परिवहन विभाग की ओर से टेंडर निकाल दिया गया है और यह फूट ओवेरब्रिज लिफ्ट के साथ बनाये जायेंगे यह बहुत खास होने वाली है एवं यह कार्य के लिए अवधि सिर्फ और सिर्फ ४ महीने की रखी गई है.

पैदल चलने वाले लोगों के लिए यह वरदान साबिट होने वाली है न जाने कितने हादसे से यह फूट ओवर ब्रिज लोगों को बचाएगी चलिए जानते है उन जगहों का नाम जहाँ पर इस फूटओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है उसके बारे में विस्तार से…

  1. पुनाइचक मोड़ पर
  2. चिड़ियाघर गेट नंबर-1 के समीप
  3. तारामंडल के पास
  4. भूतनाथ मोड़ पर बनेगी
  5. सगुना मोड, संत कैरेंस स्कूल के पास

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...