Bihar Special Train : अगर आप भी दिल्ली से बिहार जाते है या बिहार से दिल्ली यूँ कहे तो दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर सफ़र करते है तो ये खबर आपके लिए अच्छी है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है ३ ऐसे ट्रेन के बारे में जो की आपको बेहतरीन सुविधा के साथ महज कम समय में सफ़र कराने वाली है चलिए जानते है उसके बारे में…

आज के समय में ट्रेन में टिकट कन्फर्म होना कितना मुश्किल है ये बात तो किसी से छुपा हुआ नहीं है. वहीँ जब मौका दिवाली,छठ या होली चाहे ईद का हो फिर ट्रेनों में तो जबरदस्त भीड़ होती ही है. वहीँ बिहार से दिल्ली के लिए रोज कई सारे ट्रेन आती जाती है जिसमें से ३ सुपर ट्रेन के बारे में आपको जानकारी देते है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

सबसे पहले हम बात करते है हमसफर सुपरफास्‍ट ट्रेन के बारे में जो की आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्‍थान कर मधुपुर (झारखंड) तक यह ट्रेन जाती है इसकी गाड़ी संख्या 22460 है यह ट्रेन बिहार आने वाले के लिए अच्छी मानी जाती है यह आनंद बिहार से आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12:45 बजे खुलती है वहीँ आधी रात के बाद 12:55 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचती है.

दुसरे नंबर पर है विक्रमशिला सुपरफास्‍ट ट्रेन जिसकी गाडी संख्या 12368 है और इस ट्रेन में आपको प्रीमियम सुविधा मिलने वाली है. यह ट्रेन दोपहर में 1:15 बजे खुलती है और वहीँ 2:30 बजे पटना जंक्‍शन पंहुच जाती है यह ट्रेन भी दिल्ली से बिहार आने के लिए लोकप्रिय है.

इसके अलावा भी एक ट्रेन है जो कि सम्पूर्ण क्रांति है इस ट्रेन की अगर हम्बात करें तो यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से शाम 5:30 बजे खुलती है और अगले दिन सुबह में 6:35 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है. इसकी गाडी संख्या 12394 है हलांकि यह ट्रेन कभी-कभी थोड़ी लेट भी हो जाती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...