अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते है तो ये खबर आपके लिए खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम वन्दे भारत एक्सप्रेस के रूट के बारे में बात करने वाले है वहीँ यह ट्रेन चेन्नई और नागरकोइल के बीच हफ्ते में तक़रीबन ४ दिन वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है.

वहीँ यह ट्रेन महिना में ८ दिन चलेगी इसकी गाडी स्नाख्या 06067 है एवं यह ट्रेन 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20 और 21 जुलाई को यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर से रवाना होगी। वहीँ यह ट्रेन यात्रियों में भारी संख्या को देखते हुए भारी भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

अगर इसकी ठहराव की बात अक्रें तो यह ट्रेन रास्ते में करीब ६ स्टेशन पर रुकने वाली है जिसमें तांबरम, विल्लुपुरम, त्रिची, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी एवं नेल्लई स्टेशन शामिल है. चलिए अब इस ट्रेन के किराया को लेकर बात करते है की क्या होने वाली है इसकी किराया |

इसकी टिकट किराया को लेकर अगर बात की जाए तो AC में सफ़र करने के लिए आपको 1605 रुपये किराया लगने वाले है. वहीँ एक्जीक्यूटिव चेयर कार में अगर आप सफ़र करते है तो इसके लिए आपको 3245 रुपये चुकाने होंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...