जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी है और लगभग आज भारत के हर घर में लोग जिओ का सिम यूज करते है आपको मालूम ही होगा की पिछले दिनों जिओ ने अपने प्लान में 12 प्रतिशत से लेकर २५ प्रतिशत तक की बड़ी बढ़ोतरी कर दिए और कई प्लान को खत्म ही कर दिया वहीँ सब प्लान महंगे कर दिए.
अगर ऐसे में आपके पास भी जिओ का सिम है तो आपको आज के इस खबर में हम जिओ के सस्ते प्लान के बारे में बताने वाले है. जिओ का एक प्लान है जिसकी कीमत 51 रुपए है वहीँ इस प्लान में 3जीबी 4जी डेटा ऑफर किया जाता है जबकि इसके अलावा आपको 5जी डेटा फ्री मिलने वाला है.
अगर आप भी सस्ते प्लान से रिचार्ज करना चाहते है तो आपके लिए ये बढिया प्लान साबित हो सकता है वहीँ इस प्लान के मदद से आप आसानी से बेनिफिट्स भी पा सकते है. बताया जाता है की जिओ यूजर्स के लिए यह प्लान पहली पसंद है.