Today Petrol-Diesel Price : अगर आपके पास भी है बाइक या कार तो ये खबर है आपके लिए खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है घटते हुए पेट्रोल डीजल के रेट के बारे में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है चलिए जानते है सभी बड़े-बड़े शहरों में क्या है दाम…
आज बिहार में पेट्रोल की कीमत ₹106.21 रुपया है जबकि चंडीगढ़ में ₹94.24 रुपया वहीँ छतीसगढ़ में ₹101.68 रुपया अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की प्राइस अलग-अलग है क्यूंकि राज्य में सरकारें अपने हिसाब से वैट टैक्स लगाती है जिसके बदौलत कीमत में ऊपर-निचे होती रहती है.
जबकि आज बिहार के कई इलाके में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. जहाँ अररिया में 0.29 पैसा सस्ता हुआ है जबकि बांका में 0.72 पैसा एवं बक्सर में 0.19 पैसा सस्ता हुआ है. वहीँ कटिहार में 0.50 पैसा सस्ता हुआ है जबकि मुंगेर में 0.24 पैसा सस्ता हुआ है.
इसी तरह बाकी के कुछ जिले में कीमत बढे भी है जबकि कुछ जिले में कीमत में गिरावट भी दर्ज की गई है. वहीँ कई ऐसे जिला है जहाँ पर कीमत में उछाल भी देखने को मिला है हलांकि ये कीमत पैसा में ही ऊपर-निचे देखने को मिला है.