Amrit Bharat Express : बहुत से ऐसे लोग है जो बिहार से दिल्ली का सफर करते है उन लोगों के लिए अच्छी खबर है क्यूंकि राजधानी पटना को बहुत जल्द अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है जिससे लोग महज कम समय में दिल्ली का यात्रा कर पायेंगे.

यह ट्रेन से दिल्ली से पटना आप मातर 12 घंटे की कम समय में ही पंहुच जायेंगे जबकि बाकी के ट्रेन से १४ से १५ घंटे आराम से लग जाते है वहीँ अगर कहीं ट्रेन लेट है तो आपको अधिक भी देना पड़ सकता वहीँ आपको बता दूँ की यह ट्रेन की स्पीड बेहतरीन है करीब 130 किमी प्रति घंटा की शानदार स्पीड है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

यह ट्रेन बाकी ट्रेनों के तुलना में बिलकुल अलग है यह ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, राजधानी जितनी भी ट्रेनें है उन सभी के तुलना में बिलकुल अलग है यह ट्रेन इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट होगा. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर नल, एलईडी लाइट के साथ-साथ और कई सारे सुविधाएं भी मिलने वाले है.

साथ ही इस ट्रेन का रंग भी आपको अट्रैक्टिव देखने को मिलने वाले है. यह ट्रेन आपको नारंगी और ग्रे रंगों में नजर आने वाली है. अगर इसमें कोच की बात करें तो इनमें अनारक्षित यात्रियों के लिए आठ कोच सामान्य सेकंड क्लास के होंगे. सेकंड क्लास 3 टीयर स्लीपर के 12 कोच और दो गार्ड कंपार्टमेंट शामिल हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...