Post Office Scheme : सरकार कई तरह के स्कीम चलाई हुई है कई बार ऐसा होता है की हमें पैसा होते हुए भी हम अच्छे स्कीम में निवेश नहीं कर पाते है. दरअसल आज के इस खबर में हम जिस स्कीम के बारे में बात अकरने वाले है वो स्कीम सिर्फ और सिर्फ महिला के लिए ही है और इसमें 2 साल बाद मैच्योरिटी पर 2,32,044 रुपये आपको मिलने वाले है.
दरअसल हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के अबरे में जिसमें कोई भी महिला आराम से निवेश कर सकती है. इस योजना के तहत महिलाएं 2 साल के लिए अधिक से अधिक २ लाख रूपये जमा कर पाएगी वहीँ इन पैसे का दो सालों में निवेश पर 7.5 प्रतिशत का इन्तेस्ट मिलने वाला है.
वहीं इस योजना में अगर कोई महिला पैसा जमा करती है तो उन्हें टैक्स में भी छुट मिलने वाले है वहीँ इस स्कीम के तहत कम से कम १० साल की उम्र की लड़कियां अपना खाता खोल सकती है. अगर आप २ साल में 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको पहले साल में 15,000 रुपये और दूसरे साल में 17,044 रुपये बम्पर रिटर्न मिलने वाला है.
वहीँ आपको इन दो सालों में कुलमिलाकर 32,044 रुपये की इंटरेस्ट से सिर्फ कमाई होने वाली है जबकि 2 लाख रुपये 2 साल के लिए निवेश करते हैं, तो महिलाओं को मैच्योरिटी पर 2,32,044 रूपये भी आपको मिलने वाले है.