अगर ट्रेन से अगले कुछ दिनों में आप सफर करने वाले है तो ये खबर आपके लिए खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है किआ ऐसे ट्रेनें जो की रद्द की गई है उसके बारे में दरअसल गरीब रथ समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है.

आपको बता दूँ की शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम को लेकर 7 जुलाई से ही मेगा ब्लॉक कर दी जायेगी. वहीँ उसके बाद यह अगले एक महीने तक के लिए ब्लॉक रहेगी. ५ अगस्त तक काम चलेगी.

जिस दौरान कई सारे ट्रेनें प्रभावित रहेगी उनमें गाडी संख्या 12203-04-गरीब रथ-3 अगस्त से 5 अगस्त तक के लिए रद्द रहेगी. और ट्रेन नंबर-15909-10-अवध आसाम-29 जुलाई से 4 अगस्त तक कैंसिल रहेगी एवं गाडी संख्या 22453-राज्यरानी एक्सप्रेस-31 जुलाई से 5 अगस्त व एक से 6 अगस्त तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा जनता एक्सप्रेस भी  23 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...