Train Cancelled : अगर आप भी हाल में यह अगले एक महीने के अन्दर ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए खास होने वाली है क्यूंकि रेलवे ने दर्जन भर से अधिक ट्रेन को कैंसिल कर दिया है जिसके बारे में आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है और इस ट्रेन को रद्द करने का वजह है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जिसके वजह से 7 जुलाई से मेगा ब्लॉक लागू किया जाएगा.
वहीँ न्यूज़ चैनल के अनुसार यह काम अगले १ महीने तक चलने वाली है मेगा ब्लॉक के दौरान मुरादाबाद होते हुए गुजरने वाली करीब १ २ नहीं नहीं बल्कि दर्जन भर से अधिक ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीँ बहुत सारे ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.
यह मेगा ब्लाक आगामी ७ जुलाई से शुरू होगी और अगले महीने के ५ अगस्त तक चलेगी इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है अगर इसके बारे में लोगों को सही से पता न हो तो चलिए जानते है उन ट्रेनों के बारे में जिन्हें राद्द किया गया है.
ट्रेन नंबर-15211-दरभंगा-अमृतसर-23 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द वहीँ ट्रेन संख्या -12203-04-गरीब रथ-3 अगस्त से 5 अगस्त कैंसिल जबकि ट्रेन नंबर-15909-10-अवध आसाम-29 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द और ट्रेन नंबर-15531-32-सहरसा-अमृतसर-21 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी.
देखे लिस्ट ये ट्रेन भी रहेगी रद्द
- ट्रेन नंबर-15655-56-कामाख्या-आनंद विहार-21 व 28 जुलाई व 24 व 31 जुलाई
- ट्रेन नंबर-15125-28-काशी विश्वनाथ-31 जुलाई से 5 अगस्त
- ट्रेन नंबर-14241-42-नौचंदी एक्सप्रेस-22 जुलाई से 5 अगस्त
- ट्रेन नंबर-13257-58-दानापुर-आंनद विहार-एक से 5 अगस्त
- ट्रेन नंबर-15531-32-सहरसा-अमृतसर-21 जुलाई से 5 अगस्त