वैसे तो अधिकांस लोग अब अपना लें-दें ऑनलाइन ही करते है लेकिन अभी भी कई सारे ऐसे काम है जो बिना बैंक गए संभव नहीं है जैसे लोन लेना यह चेक ड्राफ्ट से सम्बंधित कोई काम या खाता एक्टिव कराने जैसा कोई काम वहीँ डेबिट-क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड कोई काम बिना शाखा पर जाए संभव नहीं हो पाता है.

ऐसे में अगरिस तरह के कोई काम आपका भी बैंक पर है तो आपको जुलाई महीने में बैंक जाने से पहले जान लेनी चाहिए की किस तिथि को बैंक बंद है और किस तिथि को बैंक खुला है वैसे तो सभी लोग जानते है की हर महीने के दुसरे शनिवार एवं आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहती है.

लेकिन जुलाई महीने में देश के अलग-अलग राज्यों को लेकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले है चलिए जानते है कब-कब बैंक बंद रहने वाली है.

देखिये पूरी लिस्ट

  • 3 जुलाई 2024 को Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलॉन्ग में बैंक रहेंगे.
  • 6 जुलाई 2024 को MHIP डे के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 जुलाई 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 जुलाई 2024 को कांग-रथयात्रा के मौके पर इंफाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
  • 9 जुलाई 2024 को द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 13 जुलाई 2024 को दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 जुलाई 2024 रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा.
  • 16 जुलाई 2024 को हरेला के मौके पर देहरादून में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चड़ीगढ, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोच्चि, कोहिमा, पणजी और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 जुलाई 2024 को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 जुलाई 2024 को चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 28 जुलाई 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

देखिये ये जो ऊपर लिस्ट दी गई है उसमें कुछ ऐसे भी तिथि को शामिल किया गया है जहाँ सिर्फ एक ही राज्य में बैंक बंद है आपके सुविधा के लिए हमने उन तिथि के लाइन को बोल्ड कर दिया है जिस तिथि को पुरे देश में बैंक बंद रहने वाली है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...