Bihar Rain : राजधानी पटना सहित पुरे बिहार में मानसून फ़ैल चुकी है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है हर तरफ अच्छी बारिश हो रही है पुरे बिहार के तापमान की बात करें तो ३० डिग्री के पास आकर ठहर सा गया है मौसम सुहाना हो गया है गर्मी लापता सी हो गई है अब ऐसे में मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट दिया है.

दरअसल मौसम विभाग की माने तो बिहार में अगले 48 घंटे तक पटना समेत बक्सर, अररिया, किशनगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर में भारी बारिश के संकेत है साथ में आंधी-तूफ़ान का भी अलर्ट है वहीँ इसके अलावा बाकी के जिले में भी रिम-झिम बारिश की आसार है.

साथ ही दरभंगा सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी,समस्तीपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, बेगुसराय, वैशाली व कटिहार में भी भारी बारिश की संकेत है. वहीँ राजधानी पटना में बारिश लगातार नहीं बल्कि रुक-रुक कर रिमझिम-रिमझिम हो रही है.

जानिये कहाँ कितना हुआ है बारिश

  • गोपालगंज में 138.8 मिमी
  • भोजपुर में 129.2 मिमी
  • कटिहार में 127.5 मिमी
  • मुजफ्फरपुर के कुरथैनी में 90.6 मिमी
  • पश्चिम चंपारण के रामनगर में 218.0 मिमी
  • सिवान के रघुनाथपुर में 150.2 मिमी
  • गापेालगंज के कुचायकोट में 174.4 मिमी
  • बेतिया में 84.2 मिमी
  • गया में 82.6 मिमी
  • गोपालगंज के भोरे में 152.4 मिमी
  • खगड़िया के बालतारा में 188.2 मिमी
  • पश्विम चंपारण के त्रिवेणी में 79.0 मिमी
  • बारिश दर्ज की गई है अभी तक.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...