Special Train : देखिये पिछले कुछ सप्ताहों से रेलवे कई ट्रेन चला रही है स्पेशल ट्रेन और इसका एक मात्र उद्देश्य है की बाकी के ट्रेन पर से भीड़ कम किया जा सके और लोगों को बेहतर सुविधा दी जा सके. वहीँ अब रेलवे लोगों को बड़ी सौगात देते हुए बताया है की रेलवे स्पेशल ट्रेन के अवधि में विस्तार करने जा रही है.

जिनमें इन ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। वहीँ आगामी ३१ जुलाई तक के लिए रेलवे करीब दर्जन भर ट्रेन को चलने देगी फिलहाल चलिए जन लेते है उसमें कौन सी ट्रेन का नाम शामिल है.

  • अहमदाबाद और दानापुर को जोड़ने वाली ट्रेन नंबर 09417/09418, जुलाई के अंत तक क्रमशः सोमवार और मंगलवार को पाँच फेरे लगाएगी।
  • साबरमती से पटना तक चलने वाली ट्रेन नंबर 09405/09406, जुलाई के अंत तक क्रमशः मंगलवार और गुरुवार को पांच ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।
  • हापा और नाहरलागुन (ईटानगर) को जोड़ने वाली ट्रेन नंबर 09525/09526, जुलाई के अंत तक क्रमशः बुधवार और शनिवार को पांच ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।
  • इंदौर और हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09309/09310 में जुलाई के अंत तक क्रमशः शुक्रवार, रविवार, सोमवार और शनिवार को आठ 10-अतिरिक्त ट्रिप होंगी।
  • मुंबई सेंट्रल और काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09075/09076 को 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः बुधवार और गुरुवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।
  • मुंबई सेंट्रल और कटिहार को जोड़ने वाली ट्रेन नंबर 09189/09190 में जुलाई के अंत तक क्रमशः शनिवार और मंगलवार को चार और ट्रिप होंगी।
  • मुंबई सेंट्रल से बनारस तक चलने वाली ट्रेन नंबर 09183/09184 को 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः बुधवार और शुक्रवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।

इसके अलावा ये सारे ट्रेन भी

  • साबरमती और हरिद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09425/09426, 11 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी, जो प्रत्येक दिशा में कुल छह फेरे होंगे।
  • भावनगर टर्मिनस और दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09557/09558, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः शुक्रवार और शनिवार को चार ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।
  • मुंबई बांद्रा टर्मिनस और श्रीदेवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09097/09098, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः रविवार और मंगलवार को चार और ट्रिप करेगी।
  • वडोदरा और मऊ के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09195/09196, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः शनिवार और रविवार को चार और फेरे लगाएगी।

12-ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन नंबर 09523/09524 को 31 जुलाई 2024 तक क्रमशः मंगलवार और बुधवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।

13-ग्वालियर और बरौनी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04137/04138 को 7 जुलाई 2024 से 1 अगस्त 2024 तक क्रमशः रविवार, बुधवार, सोमवार और गुरुवार को आठ ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...