आपने तो कई बार ट्रेन में यात्रा किया होगा लेकिन इन दिनों रेलवे एक विशेष अभियान चलाकर लगातार टिकट की जांच कर रही है. जिसमें लगातार लोग भी पकड़े जा रहे है जिससे जुर्माना भी वसूली की जा रही है. इससे रेलवे को फायदा भी हो रही है आर्थिक तौर पर..

दरअसल एक ऐसा ही मामला आया है जहाँ एक यात्री के पास टिकट तो था लेकिन स्लीपर का टिकट था और वो गर्मी से बचने के लिए एसी वाले बोग्गी में चढ़ गया उसके बाद टीटी जब टिकट चेक करने आया तो इसके पसीने छूटने लगा और यह महज उस समय १० किलोमीटर तक की ही यात्रा किया था.

और टीटी ने उसे पुरे आगे स्टेशन तक की पेनाल्टी लगा दी इस तरह उसे पूरा जीवन याद रहेगा की स्लीपर का टिकट लेकर एसी वाले कोच में यात्रा करना कितना महंगा पर सकता है. ऐसे में लोगों को रेलवे की मदद करने की जरूरत है और बिना टिकट का यात्रा नही करें नहीं आपको भी पेनाल्टी देनी पड़ सकती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...