Vande BHarat Express : वन्दे भारत ट्रेन भारत के सबसे महंगे ट्रेनों में से एक ट्रेन है और यह ट्रेन जितनी महंगी है उतनी लग्जरी भी है लोग इसे खूब पसंद भी आकर रहे है दरअसल वंदे भारत के AC कोच की छत से पानी टपकने का एक विडियो सामने आया है.

दरअसल जिस ट्रेन की विडियो है उसके बारे में बताया जा रहा है की वह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है उसकी गाडी संख्या 22416 बताया गया है. और यह विडियो शमेर रिजवी नाम के शख्स ने अपने सोशल मीडिया साईट X अपलोड करते हुए उसने DRM से इसकी शिकायत भी की है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

देखिये विडियो

दरअसल ​​​​शमीर रिजवी ने लिखा की “यह नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की स्थिति है ट्रेन की बोगी की छत से पानी टपक रहा है जैसे ही विडियो सोशल मीडिया पर आया इस पर drm ने तुरंत एक्शन लिया और कार्यवाई का भी निर्देश दिया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...