Airtel Jio New Rate : जिओ और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है दरअसल रिचार्ज पर अब १२ प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है. नई कीमत 3 जुलाई से लोगू हो जाएगी मतलब अब आपके पास २ दिन से भी कम समय है चलिए जानते है जिओ का सबसे सस्ता प्लान के बारे में…

दरअसल अगर आप जिओ का प्लान लेना चाहते है मंथली जिसमें सबसे सस्ता 155 रुपये है. जो की २ दिन बाद यह प्लान 189 रूपये की हो जायेगी इसमें आपको २ जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग एवं 28 दिनों की वैलिडिटी भी मिलती है.

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

वहीँ अगर हम जिओ के सबसे महंगा और सबसे बड़ा प्लान की बात करें तो वह है एक साल की प्लान जिसकी कीमत अभी 2,999 रुपये है लेकिन 1 दिन बाद इसकी कीमत ३५९९ हो जायेगी इसमें आपको रोज ढाई जीबी डाटा मिलेंगे.

इसके अलावा जिओ ने अपने सभी पोस्टपेड प्लान के दाम बढ़ा दिए है जैसे 239 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 299 रुपये कर दी गई हैं वहीँ 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये कर दी गई है. एक समय में फ्री डाटा देने वाली जिओ कम्पनी आज 1 जीबी डाटा का लगभग 100 रुपया चार्ज कर रही है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...