भारतीय रेलवे सफ़र करने का सबसे सस्ता और आरामदायक साधन है. अगर आप भी ट्रेन से काहिल हाल – फिलहाल में सफ़र करने वाले है तो जान ले की गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन की कमीशनिंग की जा रही है। ताकि परिचालन को पहले के मुकाबले और बेहतर बनाई जा सके.

और इसके कारण मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सप्तक्रांति, गुजरने वाली वैशाली, गरीबरथ, बरौनी-ग्वालियर समेत 12 ट्रेनों के रूट को रेलवे ने फिलहाल के लिए बदल दिया है. यह ट्रेन मनकापुर-अयोध्याधाम-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जाएगी।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जबकि दोस्तों दो जुलाई को नई दिल्ली एवं सीतामढ़ी से खुलने वाली 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल रद्द रहेगी। और गाडी संख्या 15707 कटिहार अमृतसर हमसफर रास्ते में नियंत्रित करके चलाई जायेगी.

कौन ट्रेन को कब से रूट बदलकर चलाई जायेगी.

  • -12203 गरीबरथ एक्सप्रेस : 01 जुलाई
  • -12553 वैशाली एक्सप्रेस : 01 से 04 जुलाई
  • -025669 बिहार संपर्कक्रांति क्लोन एक्सप्रेस : 29 जून व 1 से 4 जुलाई
  • -12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस : 1 से 4 जुलाई
  • -11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस : 1 से 3 जुलाई
  • -04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस : 29 जून

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...