Bihar Weather Alert : बिहार में मानसून की एंट्री तो हो गई है लेकिन कई जिले में बारिश नहीं हुआ है वहां के लोग अभी भी गर्मी से परेशान है आपको बता दूँ की कई जिले में ताबड़तोड़ बारिश भी देखने को मिली है जिससे मौसम भी सुहाना हुआ है वहीँ रवि वार को मौसम विभाग ने कई शहरों को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट दिया है उनमें राजधानी पटना समेत भोजपुर, गया, बांका, नवादा, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, अरवल, बक्सर, के अलावा दक्षिण के अन्य जिलों में भी मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और अगले 72 घंटे में बारिश होने की प्रवल संभावना है.

जबकि उत्तर बिहार के कुछ जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है जिनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और किशनगंज में गरज के साथ आंधी-तूफ़ान एवं भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान ३० से ४० किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवा चलने की भी संभावना है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...