बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है दरअसल अब भगलपुर परिवहन प्रमंडल को 120 नई इलेक्ट्रिक बस मिलने जा रही है और यह बस शुरू होते की जिले के वागमन में बहुत सुधार होगा किराया भी कम लगेंगे दुसरे बस पर से दवाब भी कम होता चलिए जानते है.

आपको बता दूँ की यह बस भागलपुर को ३ फेज में दिए जायेंगे जो की तीनों फेज में अलग-अलग दिए जायेंगे पहले फेज में ३५ डीजल बस की सुविधा दी जायेगी वहीँ दूसरी फेज में 50 इलेक्ट्रिक बस मिलेगी जबकि तीसरी और आखिरी फेज में 35 सीएनजी बसों की खेप भागलपुर को मिलने वाली है.

वहीँ इससे आस-पास के जिले में जान अ लोगों के लिए बहुत आसान हो जाएगा लेकिन इलेक्ट्रिक और सीएनजी बस की सेवा शुरू करने से पहले इलेक्ट्रिक बस के लिए उसका चार्जिंग स्टेशन उन जगहों पर होना जरूरी है इसके लिए जमुई व मुंगेर में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव भी भेजा जा चूका है.

और उसके बाद एनी जिला याने की गया, औरंगाबाद व पटना तक के लिए इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा चार्जिंग स्टेशन बनते ही इससे जिला के लोगों को बहुत लाभ मिलने वाला है साथ ही आस-पास के लोगों को भी फायदा होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...