Today Gold Price : सोना के कीमत में एक बार फिर से गिरावट देखि गई है एवं यह गिरावट कोई बड़ी नहीं है बल्कि हलकी मूल्यों की यह गिरावट है जबकि आपको बता दूँ की ग्लोबल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर थी लेकिन गिरावट होने के बाद इसका असर भारतीय बाज़ार में भी देखने को मिला है.

अंतराष्ट्रीय बाज़ार में अगर सोना के कीमत में गिरावट होगी तो भारतीय बाज़ार में भी जरूर होगी वहीँ अंतराष्ट्रीय बाज़ार में अगर सोना की कीमत में उछाल होगी तो भारतीय बाज़ार में भी कीमत इसकी जरूर बढ़ेगी अगर हम आज की कीमत की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत 6,599 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोना की कीमत की कीमत 7,199 रुपये प्रति ग्राम है।

वहीँ दूसरी ओर अगर चांदी की कीमत की बात की जाए तो 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 89,900 रुपये है। चलिए पहले जान लेते है की महानगरों में क्या है सोना की कीमत आज की ताजा भाव वहीँ अगर आप भी कीमत चेक करना चाहते है तो आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

  • चेन्नई ₹7,265 (24K)
  • मुंबई: ₹7,199
  • दिल्ली₹7,214
  • कोलकात₹7,199
  • हैदराबाद₹7,199
  • बेंगलुरु₹7,199

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...