Patna Mansoon : बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है जी हना दोस्तों आपको बता दूँ की अब बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज बिहार में आगमन हो चूका है मानसून का सक्रीय हो चुकी है मानसून अगले तीन-चार दिनों में पूरे राज्य में मॉनसून के सक्रिय हो जाने की संभावना है। उसके बाद पुरे राज्य में जोरदार बारिश होगी.
अगर मौसम विभाग की माने तो पुरे बिहार में 25 से लेकर 28 जून तक 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीँ कई जिले में तो हीट वेब को लेकर भी अलर्ट जारी किये गए है. जबकि पिछले दिनों कई जिले में अच्छी बारिश भी हुई है.
इन जिलों में हुई है है बारिश
- अररिया फारबिसगंज में 56.4 मिलीमीटर बारिश
- किशनगंज में 46.0, पूर्वी चंपारण में 40.2
- सुपौल के बीरपुर में 33.6
- किशनगंज के तैबपुर में 30.4
- वैशाली में 18.4
- अररिया में 16.0