अगर अप भी सोना चांदी की खरीदारी करना चाहते है तो आपके लिए यह मौका बढ़िया हो सकता दरअसल अंतराष्ट्रीय बाजारों में सोना चांदी के कीमत में गिरावट भी नज़र आई है और अब सोना की कीमत 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम शुद्ध २४ कैरेट वाली सोना की कीमत हो गई है.

वहीँ चांदी की अगर हम बात करें तो चांदी के कीमत में भी 400 रुपये की भारी गिरावट हुई है और इस समय चांदी 91,500 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है. हलांकि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग सोना चांदी के भाव है एवं यह कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ारों में ऊपर-नीचे होने पर भी तय की जाती है.

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

हलाकि आज के बदलाव की बात करें तो कोई खास बदलाव नहीं हुआ है १०० रुपया से लेकर ३०० रुपया तक के अन्दर में ही यह बदलाव की गई है. जबकि वैश्विक बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,324 डॉलर प्रति औंस पर इस समय ट्रेंड कर रही थी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...