Bullet Train Update : देश के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर एक अपडेट दिया है. आपको बता दूँ की प्रोजेक्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण 1389.49 हेक्टेयर की हो चुकी है. यह मुंबई और अहमदाबाद के बीच रेल हाईस्पीड चलाई जानी है.

वहीँ इस प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट गुजरात और महाराष्ट्र को ही दिया गया था जबकि अभी तक 20.4 किलोमीटर गार्डर भी बिछा दिया गया है और 271 किलोमीटर तक के खम्भे भी लगा दिए गए है. साथ ही आपको बता दूँ की भारत की पहली सबसे लम्बी सुरंग के लिए काम शुरू कर ली गई है.

बता दे की सात किलोमीटर लंबी समुद्र के नीचे यह सुरंग बनकर पूरा हो चूका है और यह सुरंग महाराष्ट्र में बनाया गया है. इसके अलावा शिल्फाता और के बीच 21 किलोमीटर की लम्बे सुरंग का भी हिस्सा है. वहीँ इसके लिए स्टेशन का निर्माण अलग-अलग चरणों में किया जाना है.

ये स्टेशन बनाये जायेंगे

  • वापी
  • बिलिमोरा
  • सूरत
  • भरूच
  • आनंद
  • वडोदरा
  • अहमदाबाद

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...