Railway News : इन दिनों ट्रेनों में खूब भीड़ चल रही है इसीलिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन भी चला रही है लेकिन उसके बाबजूद भी ट्रेनों में भीड़ कमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन आपो बता दूँ की अब रेलवे ट्रैक को डबल करने पर भी विशेष ध्यान दे रही है ताकि ट्रेनों की संख्‍या और स्‍पीड को बढाया जा सके.

वहीँ इसी कारण रेलवे के वरीय अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक ट्रेन नंबर 20913, राजकोट-दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून को राजकोट के स्थान पर सुरेन्द्रनगर से रवाना होगी इसका मतलब आप सीधा समझे तो राजकोट-सुरेन्द्रनगर के मध्य आंशिक यह रद्द रहेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जबकि इसके अलावा ट्रेन नंबर 20914, दिल्ली सराय-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून को दिल्ली सराय से रवाना होगी और वांकानेर तक ही संचालित होगी.वहीँ यूँ कहे तो यह ट्रेन वांकानेर-राजकोट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

जबकि ट्रेन नंबर 22857 संत्रागाची-आनंद विहार एक्‍ससप्रेस का भी समय में बदलाव किया गया है. और यह ट्रेन अब 10 बजे नहीं खुलेगी १० बजे के बदले यह ट्रेन ३ घंटा लेट 1 बजे रवाना होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...