Train News : अगर आप भी अगले 1 से २ दिनों में ट्रेन से सफ़र करने वाले है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि रेलवे ने ३ मुख्य ट्रेन में बदलाव किया है बता दूँ की भागलपुर के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया गया है. जिससे सीटें की संख्या बढ़ने वाली है और लोगों को फायदा भी होगी.

दरअसल यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. जारी सूचि के अनुसार एक एसी-3 टियर इकोनामी और एक एसी-2 टियर कोच 13071/13172 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस मे बढ़ाई गई है वहीँ इसके अलावा 12349/12350 गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर कोच साथ ही 13415/13416 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और 1 कोच स्लीपर में भी लगाया गया है.

ट्रेनों में कोच की संख्या बढाने से लोगों को मूल तौर पर काफी लाभ होने वाला है. लोगों को अब आसानी से सीट मिल जायेगी वहीँ आगर हम भागलपुर स्टेशन की बात अक्रें तो वहां पर अभी वयवस्था और टाईट किया जा रहा है हर जगह सीसीटीवी कैमरा अधिक संख्या में लगाया जा रहा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...