अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे है और आप खासकर बिहार से है तो आपके लिए ये खबर और खास होने वाली है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले घटते हुए सोना-चांदी के कीमत के बारे में जी हाँ दोस्तों पिछले दिनों सोना चांदी के कीमत गिरावट दर्ज की गई है.

आपको बता दे की सोना चांदी के कीमत में अभी तो गिरावट हुई है लेकिन अगले महीने जुलाई में जोड़दार लाग्न है जिसके बाद कीमत में इजाफा आपको देखने को मिल सकती है. चलिए जनते है इस समय बिहार में सोना की क्या भाव है और पिछले दिनों से कितना सस्ता है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

अगर हम राजधानी पटना में आज की कीमत की बात करें तो पटना सर्राफा बाजार में गुरुवार (20 जून) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,800 रुपए हो गया है. जबकि २४ कैरेट सोना की कीमत 4,350 रुपए प्रति १० ग्राम की हो गई है.

वहीँ कल बुधवार को सोना की कीमत 24 कैरेट सोने का भाव 74,700 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 67,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रही थी. पिछले दिनों की तुलना में आज सस्ता हुई है सोना और चांदी भी कल 88,000प्रतिकिलो थी एवं आज 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...