Patna Mansoon : बिहार के लोगों को अब गर्मी से आजादी मिलने वाली है जी हां दोस्तों पुरे प्रदेश में बुधवार की रात को हलकी बूंदा-बूंदी बारिश कई हिस्से में देखने को मिली जिसमें पूर्णिया, किशनगंज, समस्तीपुर, वैशाली के साथ दरभंगा बेगुसराय के कुछ हिस्से में बारिश दर्ज की गई है.
वहीँ अब अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्से में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका के साथ-साथ दक्षिण पूर्व भाग के जमुई, मुंगेर, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी जिला में भी बारिश की उम्मीद है.
यूँ कहे तो अब प्रदेश से गर्मी समाप्त होने के कागार पर है मानसून के एक्टिव होते ही बारिश लगातार होगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी उससे लोगों को राहत मिलेगी. वहीँ बिहार के कुछ हिस्से में आज भर के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया गया है जिसमें गोपालगंज, गया, छपरा, डेहरी, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर ,औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल, विक्रमगंज ,सिवान एवं वैशाली जैसे क्षेत्र है.