सोना चांदी की कीमत कभी स्थिर रहती है तो कभी इसमें बदलाव होते रहती है कभी अचानक बढ़ जाती है तो कभी अचानक घट जाती है. वहीँ इस सप्ताह में पिछले कुछ दिनों से लगातार सोना के भाव में गिरावट हो रही है. अगर आज की रिपोर्ट की माने तो सोना के कीमत 60 रूपये से लेकर 100 रूपये तक की गिरावट हुई है.
और यह गिरावट पिछले २ से ३ दिनों से हो रही है जहाँ लगातार सोना के भाव घट रहे है और इसके साथ आज सोना की कीमत 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम की हो गई है. वहीँ चांदी की कीमत में भी २०० से लेकर ३०० रूपये तक की गिरावट हुई है.
आपको बता दूँ की इस समय चांदी की कीमत गिरावट के बाद 1 kg शुद्ध चांदी की कीमत 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है.और २४ कैरेट वाली गोल्ड का ताजा रेट 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि अलग-अलग शहर के कीमत अलग-अलग है.