राजधानी दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट का एक बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है आपको बता दूँ की दरअसल विमान में अचानक ac बंद हो गया जिसके वजह से यात्रियों के हाल खराब हो गया इस गर्मी में अचानक से ac बंद हो जाना लोगों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था.

फ्लाइट के अन्दर की विडियो भी सामने आई है जहाँ यात्री कोई अपने कपडे से तो कोई कॉपी किताब डोलाकर ही गर्मी भगाने का प्रयास कर रहे है. बताया जाता है की ac खराब होने से यात्री के स्वास्थ पर भी असर पड़ा है. यात्री हुए गुस्से से लाल सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास!

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दरअसल उस फ्लाइट में सफ़र करने वाले एक यात्री जिनका नाम रोहन है उनका बताना है कि दिल्ली से दरभंगा जा रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद, उन्होंने एक घंटे तक एयर-कंडीशनिंग (AC) चालू नहीं किया जिसके बाद अन्दर की तापमान तक़रीबन ४० डिग्री के पास पंहुच गया उसके बाद लोगों का गर्मी के मारे बुरा हाल हो गया.

देखिये फ्लाइट के अन्दर कैसे परेशान है लोग…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...