Petrol Diesel Price : पिछले कई वर्षो से हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत को सुबह के 6 बजे अपडेट कर दिए जाते है वहीँ आज भी पेट्रोल-डीजल के कीमत को अपडेट कर दिए गए है. हलांकि कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुए है लेकिन बिहार के कुछ हिस्से में पेट्रोल-डीजल के कीमत में थोड़ी गिरावट देखने को मिला है.

वहीँ सब जगह की कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़र्जे कीमत के अनुसार ही तय की जाती है इस समय अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. WTI क्रूड 78.5 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से बिक रहा है.

वैसे तो अगर हम ओवरआल बिहार की बात करें तो पुरे बिहार कुछ अधिक ऊपर नीचे नहीं देखने को मिली है जबकि बिहार के कुछ हिस्से जैसे गया में 0.51 पैसा एवं समस्तीपुर में 0.21 पैसा और कैमूर में 0.11 पैसा और सबसे अधिक गोपालगंज में कम हुई है जो कि 0.६१ पैसा की गिरावट दर्ज़ की गई है.

image 3
कहा कितना कम हुआ भाव

प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत/लीटर डीजल की कीमत/लीटर
दिल्ली 94.72 87.62 
कोलकाता 103.94 90.76 
मुंबई 104.21 92.15 
चेन्नई 100.75 92.34 
लखनऊ 94.56 87.66 
पटना 105.18 79.74 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...