बिहार के उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो की रोज ट्रेन से यात्रा करते है जी हाँ दोस्तों मेमू ट्रेन, डेमू ट्रेन, एवं पैसेंजर के साथ-साथ पुरे बिहार के लगभग १२ ट्रेन के किराया में कटौती किया गया है. आपको बता दूँ की दरभंगा से समस्तीपुर और जयनगर जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है.

वहीँ इन रूटों पर चलने वाली ट्रेन की किराया को 1 जुलाई से कम की जायेगी. और किराया में इस समय तिगुनी कटौती की जायेगी. यह राहत लोगों को करीब ३ वर्ष बाद मिलने जा रही है. दोस्तों आपको याद होगा की पहले दरभंगा रूट से समस्तीपुर या फिर जयनगर रूट पर चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का टिकट चार्ज १० रुपया ही हुआ करता था.

लेकिन अब इन 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल कैटेगरी में डालकर किराया बढ़ा दिया गया था. यात्रियों को अभी 30 रुपए इसके बदले देने होते थे. लेकिन अब फिर से यात्रियों के लिए खुशखबरी है क्यूंकि दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर रूट की इन 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन की किराया अब ३० रुपया से फिर १० रुपया कर दिया गया है और यह आगामी 1 जुलाई से लागू की जायेगी.

जान लीजिये किस ट्रेन के किराया को कम किया गया है

  • गाड़ी संख्या 05589/ 05590 दरभंगा से समस्तीपुर
  • गाड़ी संख्या 05525/05526 रक्सौल समस्तीपुर पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 05266 पटना दरभंगा मेमू
  • गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा – जयनगर पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 05593/ 05594 समस्तीपुर – जयनगर डेमू
  • गाड़ी संख्या 05595/ 05596 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर डेमू
  • गाड़ी संख्या 05543/ 05544 सहरसा से लहरिया सराय पैसेंजर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...