bihar going trains canceled : दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी है और यहाँ से लोग हजारों-हजार की संख्या में बिहार और बाकी के अन्य राज्यों में आना-जाना करते है. लेकिन अगर आप इन दिनों दिल्ल्ली से बिहार जान चाहते है तो आपके लिए ये खबर खास है क्यूंकि रेलवे ने एक रूट के कई ट्रेन को निरस्त किया है.

और ये सभी गाड़िया को रद्द करने का सबसे मुख्य और प्रमुख कारण है प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर चल रहे प्लेटफार्म का कार्य वहीँ यह कार्य आने वाले समय में कुंभ की तैयारियों को लेकर प्रयागराज स्टेशन को व्यवस्थित करने को लेकर काम किया जा रहा है.

और इसी वजह से कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है एवं कुछ ट्रेन के मार्ग में परिवर्तित किया गया है. दोस्तों एक दो नहीं बल्कि पुरे ३१ ट्रेनों के रूट में बदलाव और रद्द किया गया है जिससे की आम लोगों के जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पर सकता है.

जानिये किस ट्रेन को किया गया है रद्द

  • गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (03635)- 11 जून से 25 जुलाई तक के लिए निरस्त कर दी गई है.
  • आनंद विहार टर्मिनल- गया (03636)- 12 जून से 26 जुलाई तक रद्द रहेगी.
  • आरा-आनंद विहार टर्मिनल (03227)- 12 जून से 26 जुलाई तक निरस्त रहेगी.
  • आनंद विहार टर्मिनल-आरा (03228)- 12 जून से 27 जुलाई तक रद्द.
  • पटना-आनंद विहार टर्मिनल (02351)- 11 जून से 25 जुलाई तक रद्द.
  • आनंद विहार टर्मिनल- पटना (02352)- 12 जून से 26 जुलाई तक रद्द.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...