Train News : बच्चे के स्कूल में समर वैकेशन खत्म होने वाली है जीसस की फिर से लोग घुमने गए बाहर या बाहर से आये अपने घर से वापसी करने वाले है और इससे ट्रेन में भीड़ बढ़ने वाली है इससे रेलवे पहले ही सतर्क हो चुकी है और स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर दी है.
दरअसल यह स्पेशल ट्रेन पटना से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार टर्मिनल के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है. यह ट्रेन 14 जून से जुलाई महीने केपहले सप्ताह तक इसे परिचालन में रखा जायेगा.
पटना से राजधानी दिल्ली के बीच चलेगी यह ट्रेन
ट्रेन नंबर 02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से 30 जून तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन पटना से 20.10 बजे खुलेगी अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से 01 जुलाई तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन नई दिल्ली से 13.20 बजे खुलेग जो कि अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी.
इन जगहों पर होगा ठहराव
- दानापुर
- आरा
- बक्सर
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
- प्रयागराज जं
- गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी
इसके अलावा इस स्पेशल ट्रेन में 1 एसी का 01 कोच, 2 एसी के 02 कोच, 3 एसी के 04 कोच, 3 ई के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच रहेंगे.
जबकि गाडी संख्या 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से 30 जून तक गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से 01 जुलाई तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन आनंद विहार से 08.20 बजे खुलेगी. और यह ट्रेन शनिवार को नहीं चलेगी.
आपको बता दूँ की इस स्पेशल ट्रेन में 2एसी के 01 कोच, 2ए-3एसी के 02 कोच, 3 एसी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच रहेगी. साथ ही दोस्तों यह स्पेशल ट्रेन पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
जान लीजिये कहाँ-कहाँ ठहरेगी
- अनुग्रह नारायण रोड
- डेहरी ऑन सोन
- सासारा
- भभुआ रोड
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.
- प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी