Petrol-Diesel Price Update : २ महीना से ऊपर हो चूका है लेकिन अभी तक पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई खास गिरावट नहीं हुआ है हलांकि आज बिहार के कई जिलों में गिरावट देखने को मिली है. वहीँ आपको बता दूँ की बीते महीने मार्च में ही तेल के कीमत पर तक़रीबन २ रूपये की कटौती की गई थी.

वहीँ कम्पनी ने हर सुबह की तरह आज भी १४ जून को सुबह के 6 बजे तेल के दाम को अपडेट कर दिए है. वहीँ सभी शहरों में तेल के दाम अलग होते हैं। ऐसे में आपको लेटेस्ट कीमत जानने के बाद की फिउल भरवाने चाहिए जैसे की आज दिल्ली में पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

बिहार में कहाँ कितना कम हुआ दाम

बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है बताते चले की सारण में २६ पैसे और सिवान में 25 पैसे एवं सुपौल में सबसे अधिक करीब ५८ पैसे तेल के दामों में गिरावट हुई है इसके अलावा मधेपुरा में ३३ पैसे बढ़े है एवं पूर्णिया में ४३ पैसे दाम बढ़ा है वहीँ पूर्वी चम्पारण में आज सबसे अधिक 58 पैसे कीमत में उछाल हुआ है.

प्रमुख शहरों में क्या है तेल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत रुपये प्रति लीटरडीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु99.82 85.92
हैदराबाद107.39 95.63
लखनऊ94.63 87.74
जयपुर104.86 90.34
पटना105.16 92.03

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...