रेलवे इन दिनों भीड़ को देखते हुए कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिसमें की एक ट्रेन ज्योतिर्लिंगों की दर्शन के लिए भी चलाने जा रही है अगर आप भी हाल-फिलहाल में ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है.
जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की IRCTC की तरफ से रियायत दरों पर एक और भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरूआत करने जा रही है. वही इस ट्रेन की शुरुआत बिहार से होने जा रही है जो की शिरडी के साथ-साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन आपको कराने वाली है.
वहीँ दोस्तों इस ट्रेन के बारे में रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने इस बात की जानकारी दिया है की इसकी यात्रा आगामी 9 जुलाई से शुरू होने जा रही है. एवं इस ट्रेन में कुल 780 सीट है जिसमें स्लिपर के 660 और 3 एसी के 120 सीटें हैं.
देखिये इस ट्रेन में आप अगर यात्रा करते है तो पूरी यात्रा दर्शन करने की अलग होगी और उसकी किराया भी अधिक होगी करीब १० दिनों की यह यात्रा होने वाली है ऐसे में 03 एसी क्लास से यात्रा करने का किराया 35795 रुपये आपको चुकाने होंगे.
इसकी रूट की बात करें तो यह ट्रेन 9 जुलाई को बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन से खुलेगी और सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर यह ठहरेगी आप अगर जाना चाहते है तो इसके लिए आपको अधिक जानकारी के लिए www.irctctourism.com पर विजिट करें एवं विशेष जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8595937731, 8595937732 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं.