Gold Price Today : सोना चांदी के ऐसा प्रोडक्ट है जिसके कीमत में ऊपर-नीचे होते रहती है कभी भाव बढ़ जाती है तो कभी स्थिर भी रहती है. वहीँ कभी-कभी गिरावट भी देकने को मिलती है. कई लोग सोना पहनने के लिए शौक से खरीदते है तो यह कई लोगों का व्यपार भी रहा है और निवेश करने का बड़ा साधन चलिए अब जानते है इसके कीमत के बारे में की आज का ताजा भाव क्या है.
अगर हम इस समय सोना की कीमत की बात करें तो बाज़ार में सोना की कीमत अलग-अलग सोना की अलग-अलग कीमत है २२ कैरेट वाले सोना की कीमत ₹6,586 प्रति ग्राम है वहीँ जबकि २४ कैरेट वाले सोना की कीमत ₹7,185 प्रति ग्राम है।
जबकि अगर हम सोना के आलावा चांदी की बात करें तो भारत में 10 ग्राम चांदी की कीमत 904 रुपए है। एवं 100 ग्राम चांदी की 9,040 रुपए और 1 किलो चांदी कीमत 90,400 रुपए है। और यह भाव समय-समय पर बदलते रहते है इसके आंकड़े में ऊपर-नीचे होते रहते है.
ऐसे पता लगाये सोना का भाव
कई बार ऐसा होता है की सोना की कीमत कम होती है फिर भी लोगों को पता नहीं चल पाता है वहीँ इसके अलावा भी कई बार ऐसा भी होता है की कीमत जब बढ़ जाती है तब हम खरीदने पंहुच जाते है ऐसे में हम आपको एक नंबर के बारे में बता रहे है वो नंबर है 8955664433 पर आप मिस्ड कॉल देकर अपनी सोना चांदी के भाव को आसानी से पता लगा सकते है. मिस्ड कॉल के बाद आपके नंबर पर आसानी से कम्पनी के तरफ से मैसेज दे दिया जाएगा.