IMD Report : बिहार के लोग इस समय भयानक गर्मी से परेशान है वहीँ मौसम विभाग ने अगले ७२ दिनों के लिए उष्ण लहर का भी अलर्ट कारी कर दिया है. वहीँ अगले १४ तारीख तक गर्मी से कोई भी राहत की उम्मीद नहीं है. खासकर दक्षिण बिहार के सभी जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीँ 15 एवं १६ तारीख को मौसम का मिजाज बदलने वाला है और लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

बिहार के इन सभी जिलों में भयंकर गर्मी और लू का अलर्ट

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

पिछले दिनों कई जिले में मौसम का मार लोगों ने सहा है और आज भी लोग गर्मी से बेतहासा है वहीँ कल की अगर हम तापमान की बात करें तो राजधानी पटना में 41.7 डिग्री इसका तापमान रहा है और जबकि सबसे अधिक तापमान बक्सर और भोजपुर में 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीँ बारिश को लेकर बताया गया है की बिहार में बारिश बहुत जल्द होने जा रही है पूर्णिया के रास्ते १६ जून को बिहार में मानसून की दस्तक होने वाली है. उसके बाद बिहार में भारी मुसलाधार बारिश के आसार है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...