वन्दे भारत ट्रेन दुनिया की सबसे लोकप्रिय ट्रेन में से एक ट्रेन है और इस ट्रेन को देखते ही लोग सेल्फी लेने को दौड़ते है. वहीँ इस ट्रेन की एक विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह चारो ओर फैला हुआ है. दरअसल इस क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि कोच में यात्रीगण खड़े हुए हैं।
और जैसे बिहार की कोई मेमू ट्रेन हो या दिल्ली का मेट्रो उसी तरह इस विडियो में लोग खड़े हुए दिख रहे है. और साथ ही यह भी दावा किया गया है की इसमें बहुत सारे ऐसे लोग है जो कि बेटिकट है. इस विडियो को एक पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
लेकिन दोस्तों आपको बता दूँ की अभी तक कहीं से इस चीज की पुष्टि नहीं हुआ है की विडियो असली है या फर्जी है. इस पर कोई अधिकारिक तौर पर बयान भी सामने नहीं आई है. लेकिन यह विडियो इन्टरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
आपको बता दूँ की इस विडियो को @IndianTechGuide नाम के हैंडल से री-पोस्ट किया गया। जिन्होंने अपने विडियो के कैप्शन में लिखा है की वंदे भारत ट्रेन पर बिना टिकट यात्रियों ने किया कब्जा! और रियल में इस विडियो को @architnagar नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया है और उन्होंने दावा किया है की इस ट्रेन पर बिना टिकट यात्री भारी संख्या में यात्री चढ़ गए है.
विडियो क्लिप
यात्री द्वारा शेयर किया गया विडियो
Note : यह खबर को इन्टरनेट से आधारित जानकारी पर बनाया गया है इस खबर को firstbharatiya.com अपनी ओर से पुष्टि नहीं करता है.