अगर आप भी हाल-फिलहाल में कहीं यात्रा करने की सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. ऐसे ५ ट्रेन के बारे में जो की रद्द कर दी गई है और कई के तो मार्ग भी परिवर्तित कर दिए गए है.
आपको बता दे की कानपुर-लखनऊ रूट पर भी ट्रेन को रद्द कर दी गई है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है और पहले से जानकारी नहीं होगी तो और बढ़ने वाली है. वहीँ इस समय दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्मों पर काम चल रहा है जिसको लेकर आगामी ५ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
इसके संबंध में रेलवे के वरीय अधिकारी रागिनी सिंह ने इस बात की जानकारी दी है की प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 4 और ५ पर ट्रैक उच्चीकरण के लिए काम शुरू कराया गया है। जिसमें की गाडी संख्या 03635 गया-आनंद विहार टर्मिनल 11 से 25 जून व एक जुलाई, 03636 आनंद विहार टर्मिनल-गया 12 जून से 26 जुलाई, 03227 आरा-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में तीन दिन 12 जून से 26 जुलाई, 03228 आनंद विहार टर्मिनल-आरा 13 जून से 27 जुलाई तक रद्द रहेंगी।
और इसके अलावा गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार टर्मिनल 11 जून से 25 जुलाई व 02352 आनंद विहार टर्मिनल-पटना 12 जून से 26 जुलाई तक के लिए ट्रेन को भी रद्द की गई है। वहीँ दोस्तों गाडी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनसल साप्ताहिक 14 जून से 26 जुलाई, 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल अब बदले हुए मार्ग सतना-ओहन-खैरार-भीमसेन के रास्ते चलेंगी।