पेट्रोल-डीजल की कीमत आज अपडेट कर दी गई है. आज पुरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत नए रेट अपडेट कर दिए गए है. जबकि इस समय राष्ट्रिय स्तर पर तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. जबकि देश के राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

वहीँ जबकि देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के कीमत में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ जबकि कई राज्यों में तेल सस्ता भी हुआ है. और ऐसेभी कई शहर है जहाँ पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर भी है. मतलब वहां किसी तरह के कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

आपको बता दूँ की बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत अभी और सस्ता हो चूका है वहीँ पेट्रोल की कीमत लगभग २० पैसे से घटकर 93.81 रुपये प्रति लीटर तक हो चूका है. जो की इसके अलावा गुजरात, कर्नाटक एवं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू तथा पुदुचेरी जैसे जगहों पर सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रही है.

जानिये अलग-अलग शहरों में क्या है कीमत

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
New Delhi94.72 ₹/L87.62 ₹/L
Kolkata103.94 ₹/L90.76 ₹/L
Chennai100.75 ₹/L92.34 ₹/L
Adilabad109.57 ₹/L97.66 ₹/L
Bihar107.09 ₹/L93.81 ₹/L
Chandigarh94.24 ₹/L82.40 ₹/L

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...