Train News : रेलवे पिछले कुछ दिनों से लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है और ऐसा रेलवे इसीलिए कर रही है क्यूंकि बाकी ट्रेनों पर अधिक दवाब होती है. इस समय बच्चे के स्कूल में भी समर वैकेशन चल रही है. और रेलवे इसी भीड़ को कम करने की लगातार प्रयास कर रही है जिसको लेकर कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
वहीँ इसके संबंध में ही एक ट्रेन को चलाया गया है जिसकी रूट है आसनसोल, झाझा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज, आगरा फोर्ट से होते हुए यह गाडी हावड़ा और जयपुर के खातीपुरा के मध्य में गाडी संख्या 03007 और गाड़ी संख्या 03008 स्पेशल ट्रेन का शुरुआत किया गया है.
वहीँ इसके बारे में रेलवे इ वरीय अधिकारी ने विशेष जानकारी दी है और उन्होंने बताया है की अब लोग इसका टिकट बुक करके यात्रा का आनंन्द ले सकते है. साथ ही अगर हम इस ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो यह ट्रेन…
गाड़ी सं. 03007 हावड़ा – खातीपुरा हर रविवार को 18.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.25 बजे पटना जं. रूकते हुए मंगलवार को 01.00 बजे जयपुर के खातीपुरा पहुंचेगी. वहीँ इसके दौरान यह ट्रेन आसनसोल, झाझा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज, आगरा फोर्ट से होकर गुजरेगी.
जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 3008 खातीपुरा (जयपुर) – हावड़ा स्पेशल सभी मंगलवार को जयपुर के खातीपुरा से 05.30 बजे खुलकर बुधवार को 02.05 बजे पटना जं. रूकते हुए 12.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में दोस्तों 05, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे इसके अलावा द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच रहेंगे. बाकी अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर विजिट कर सकते है